Posts

Showing posts from August 19, 2020

मेहनत का रंग

  चाहने से क्या कुछ नहीं मिल सकता; बस हमारे मन में उस कार्य को करने का जुनून होना चाहिए और हमेस्वयं पर पूर्ण विश्वास भीहोना चाहिए कि हम वह कार्य कर सकते हैं। यह विश्वास हीहमें एक  सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करता है जिससे हमें विभिन्न कार्यों को करने की प्रेरणा मिलती है और हम अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते है। इसलिएहमें हमेसा एक दृढ़ संकल्प के साथ निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए । हमारे द्वारा किया जा रहा यह प्रयास ही हमे आगे बढ़ाता है और निर्धारित लक्ष्यों तक पहुँचने में हमारी सहायता करता है। यदिहमएक बार अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो जाये और उसको पाने का भरसक प्रयास करें तो थोड़ी देर में ही सही लेकिन सफलता तो एक दिन अवश्य मिलनी हीहै । जहाँ तक बात सुख- दुःख और कठिनाइयों की है तो यह सभी जीवन के अभिन्न अंग हैं; इनसे बचना संभव नहीं; इसलिए हमे इन सबकी परवाह किये बिना अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहना चाहिए; क्योंकिसही मायने में सफलतातोवही है जो कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करके मिले ।   आज अपने इस लेख के माध्यम सेमैं आप सबको एक ऐसे मेहनतकश, सफाई पसंद, परिश्रमी, ईमानदार और सत्यनिष्ठ व्यक्...