Posts

Showing posts from March 14, 2020

दृढ़ इच्छा शक्ति

चाहने से क्या कुछ नहीं मिल सकता ; बस हमारे मन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिएऔर हमें स्वयं पर विश्वासहोना चाहिए ।हमारी यह दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास हीहमेंएक सकारात्मक दृष्टि प्रदान करता है , जिससे प्रेरणा पाकर हमअपने जीवनपथ पर निरंतर आगे बढ़ रहते हैं । यदिएक बार हम अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो जाये और उसको पाने का भरसक प्रयास करें तो एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी । जहाँ तक बात सुख- दुःख और कठिनाइयों की है तो यह सभी जीवन केअभिन्न अंग हैं, यहचीजें सभी के जीवन में व्याप्त हैं , इनसे बचना मुश्किल है ।लेकिन जो व्यक्ति इन समस्याओं से लड़कर , आगे बढ़ता है , वही एक सफल इंसान कहलाता है । इसलिएहमें अपना ध्यान सदैव हमारे जीवन लक्ष्यों पर लगाना चाहिए और उनको प्राप्त करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए है ; क्योंकि सफलता तो वही जो कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करके मिले । मैं आपको फ्रांस के एक प्रसिद्ध दार्शनिक के बारे में बताने जा रहा हूँ , जि नका जीवन अत्यंत ही संघर्षपूर्ण रहा । उनका यह संघर्ष अपने समाज से नहीं बल्कि स्वयं से था । लेकिनअपने जीवन में उन्...