शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को सुगम एवं सक्षम बनाने में सूचना-प्रौधोगिकी का योगदान
आज सूचना प्रौधोगिकी के आविर्भाव ने अध्ययन और शिक्षा में नवाचार की गति को उल्लेखनीय तेजी प्रदान की है । सूचना के क्षेत्र में सूचनाप्रौधोगिकी ने क्रांतिकारी परिवर्तन ला दिया है । आज वेब पर बहुत सारी शैक्षिक सामग्री एवं ज्ञान उपलब्ध है । सभी विषयों के एनसाइक्लोपीडिया, सभी देशों के एटलस, मानचित्र, संस्कृति, इतिहास, साहित्य सब कुछ इसके जरिये उपलब्ध है । सूचना प्रौधोगिकी ने शिक्षा का भूमंडलीयकरण बहुत ही तेज गति से किया है I विद्यार्थी आज घर बैठे ही विदेशी शिक्षण संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं, ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं, अध्ययन कर सकते हैं और डिग्री हासिल कर सकते हैं । लैपटॉप और कंप्यूटर के जरिये हम किसी विशेष स्थान पर शारीरिक रूप से उपलब्ध न रहते हुए भी विद्द्वत चर्चा में भाग ले सकते हैं, जैसा की समाचार चैनलों में किसी समाचार के प्रसारण में होता है । नेट के आगमन से हमारे पुस्तकालय भी नेट से जुड़ गये हैं । आजसूचना प्रौधोगिकी के चलते ही डिजिटल लाइब्रेरी व ई-बुक की संकल्पना सभी को भायी है । भारत में आज इग्नू, आई.आई.टी. समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों ने इन्टरनेट आधारित शैक्षिक कार...